घुसपैठियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, पत्र लिखकर आम नागरिकों से की ये अपील

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को लेकर कड़े एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों के नाम एक चिट्ठी लिखकर सभी को इसमें सहयोग करने की अपील की है, सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में एक पोस्ट भी किया है. उन्होंने सोमवार को योगी की पाती लिखकर घुसपैठियों के खिलाफ सख्त एक्शन के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे सम्मानित प्रदेशवासियों, उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन, सुदृढ़ कानून व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 

मुख्यमंत्री का सख्त संदेश

सोमवार को जारी ‘योगी की पाती’ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि यूपी में एक भी अवैध घुसपैठिया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा कि राज्य के संसाधनों पर पहला अधिकार उसके नागरिकों का है, घुसपैठियों का नहीं. सार्वजनिक संसाधनों पर अनाधिकृत बोझ हटाना अब अनिवार्य हो गया है. सीएम योगी इन दिनों प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. पंचायत चुनाव (2025) और विधानसभा चुनाव (2027) से पहले उन्होंने हाल ही में प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर डिटेंशन सेंटर स्थापित करने और प्रदेशभर में घुसपैठियों की पहचान हेतु विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

घुसपैठियों पर सख्त योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ क़ानून व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों की विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई प्रारंभ की गई है. सभी नगरीय निकायों को संदिग्ध विदेशी नागरिकों की पहचान कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. 

सीएम ने आगे कहा कि सार्वजनिक संसाधनों पर अनाधिकृत बोझ की सफाई भी आवश्यक है. योजनाओं के माध्यम से वंचितों को मिलने वाले लाभ को बंटने नहीं दिया सकता है. इसी उद्देश्य से दस्तावेज सत्यापन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है और घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें डिटेंशन केंद्रों में भेजा जा रहा है, ताकि  अग्रिम कार्रवाई की जा सके. इसके लिए प्रत्येक मंडल में डिटेंशन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. 

इसे भी पढ़ें:-गोवा आग्निकांड पर कई बड़े खुलासे, दम घुटने से हुई थी 23 लोगों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *