Haryana news: हरियाणा के चरखी दादरी जिले की दादरी स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया है। तथा उसके पास से दो डोगा और एक पिस्टल समेत 24 कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस के पूछताछ में आरोपी कुलदीप ने बताया कि उसपर छह हत्याओं समेत लूट और फिरौती का मामला दर्ज हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा के तीन जिलों की पुलिस उसकी तलाश रही थी। वही आज दोपहर डीएसपी अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता में गैंगस्टर कुलदीप को गिरफ्तार करने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के गांव मांडन निवासी आरोपी कुलदीप उर्फ लंबू गुरुग्राम के संदीप गाडोली गैंग से जुड़ा है। लूट के अलावा वो गैंगवार में भी मर्डर कर चुका है। जिसे स्पेशल स्टाफ प्रभारी एसआई शमशेर और पीएसआई विशाल सिंह की टीम ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपी कार में सवार था और उसी कार की स्टेपनी में उसने एक पिस्टल छुपाया हुआ था। स्पेशल स्टाफ ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पिस्टल और तीनों कारतूसो को भी जब्त कर लिए है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।
रिमांड अवधि के दौरान आरोपी की निशानदेही पर निमराना स्थित उसके फ्लैट से दो डोगा व 21 और कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा के अलावा राजस्थान में 24 मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और फिरौती संबंधी मामले शामिल हैं।