Weather: इन दिनों आसमान से बरसती आग से पूरा उत्तर भारत उबलने लगा है. एक ओर जहां दिल्ली में पारा 50 डिग्री को छूने की ओर है. वहीं, राजस्थान के चूरू में 50 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया है. जबकि अन्य शहरों में भी तापमान 48-49 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है.
इस दौरान यूपी के झांसी में दिन का पारा 49 डिग्री रहा, तो वहीं, आगरा में तापमान 48.6 और वाराणसी में 47.6 डिग्री रहा. इसी बीच आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में मई माह में इतनी तपिश कभी नहीं रही.
Weather: पहाड़ी राज्यों में भी गर्मी का सितम जारी
वहीं, पहाड़ी राज्यों में भी गर्मी का सितम जारी है. जम्मू-कश्मीर के जम्मू संभाग में पारा 43 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके चलते स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करनी पड़ी. जबकि हिमाचल के ऊना में पारा 44 डिग्री को पार कर चुका है.
Weather: अभी दो दिन नहीं मिलेगी लू से राहत
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के तीन केंद्रों पर तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच गया, जिसमें मुंगेशपुर व नरेला में अधिकतम तापमान 49.9 व नजफगढ़ में 49.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, विभाग का कहना है कि अभी कम से कम दो दिन प्रचंड गर्मी और लू से लोगों को राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
Weather: यूपी में सारे रिकॉर्ड टूटे
वहीं, बात करें यूपी में गर्मी की, तो यहां के सारे रिकॉर्ड टूट चुके है. बता दें कि झांसी में पारा 49 डिग्री पहुंच गया, जो 132 वर्ष में सर्वाधिक है. आगरा, हमीरपुर व प्रयागराज में पारा 48.2, कानपुर व वाराणसी में 47.6 और फतेहपुर में 47.2 डिग्री रहा जो मई महीने का अब तक का रिकॉर्ड है.
Weather: सप्ताहांत में बारिश के आसार
कुछ राहत की बात ये है कि मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में बृहस्पतिवार को पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनने की उम्मीद है, जिससे सप्ताहांत में इस क्षेत्र में बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में कुछ गिरावट आने के आसार है.
इसे भी पढ़े:-4 जून को छह ग्रहों का बनेगा दुर्लभ संयोग, भारतीय राजनीति के लिए के लिए होगा विशेष