Weather: इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. एक ओर जहां मैदानी क्षेत्रों में बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं, तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ी राज्यों और जिलों में भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र और गुजरात के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश का अलर्ट
बता दें कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार को भी बारिश हुई. इस दौरान दिल्ली का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. वहीं आईएमडी ने रविवार और सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना जताई है. जबकि मंगलवार और बुधवार को तेज बारिश होने के आसार है.
UP के 30 जिलों में होगी बारिश
दरअसल, आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के लिए 6 और 7 अगस्त को बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए रविवार से मंगलवार तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि आने वाले तीन दिन तक यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
MP के इन जिलों में गरज के साथ बारिश
वहीं, मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में जमकर बारिश हो रही है. शनिवार को जबलपुर, बैतूल और रीवा जिलों में बारिश हुई. ऐसे में स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि रविवार को कटनी, उमरिया, बालाघाट, मैहर, शहडोल जिलों में गरज के साथ बारिश होगी.
इसे भी पढें:-Ayodhya: अयोध्या में रामलला की परिक्रमा के लिए बनेगा 14 फीट चौड़ा कॉरिडोर, 790 मीटर होगी लंबाई