Weather news: नए साल के आगमन से पहले उत्तर से लेकर पूरब और पूर्वोत्तर भारत तक मौसम का मिजाज सख्त होते जा रहा है. पश्चिमी हिमालय की चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में घना कोहरा, शीत दिवस और कहीं-कहीं शीत लहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम के इस मिजाज का असर यातायात के साथ ही स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है. मौसम के बदले मिजाज से अभी राहत भी नहीं मिलने वाली. नए साल तक ज्यादातर इलाकों में रात और सुबह के समय घना कोहरा बने रहने और ठंड का असर बढ़ने का अनुमान है.
राजधानी दिल्ली में मध्यम से घने कोहरे का यलो अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी के बावजूद अभी शीत लहर की स्थिति नहीं बनी है. न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना हुआ है. दिसंबर की शुरुआत के तीन-चार दिनों को छोड़ दें तो अभी तक न्यूनतम तापमान छ: डिग्री से नीचे नहीं गया है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार व रविवार को मध्यम स्तर का कोहरा रह सकता है, जबकि कुछ इलाकों में घने कोहरे का अनुमान है. इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं आसमान में आंशिक रुप से बादल छाए रहेंगे. बादलों के कारण तापमान में तेज गिरावट नहीं होगी, बल्कि 27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 6-8 डिग्री के बीच और 28 दिसंबर को 5-7 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 30 व 31 दिसंबर को अधिकतम तापमान में भी मामूली बढ़ोतरी हो सकती है.
उत्तर भारत में कोहरे और शीतलहर का कहर
उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया गया है, जहाँ दृश्यता शून्य के करीब रह सकती है. बिहार और हिमाचल प्रदेश में ‘ऑरेंज अलर्ट’ के साथ घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा, राजस्थान के पूर्वी जिलों जैसे भरतपुर और करौली में शीतलहर चलने की संभावना है. उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में ‘शीत दिन’ (Cold Day) जैसे हालात रहेंगे, जहाँ दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जाएगा.
पहाड़ों पर बर्फबारी और नए साल का पूर्वानुमान
27 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बर्फबारी हो सकती है. 28 दिसंबर को बर्फबारी की तीव्रता में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा सकती है. विशेष रूप से साल के अंत में, यानी 31 दिसंबर को एक मध्यम तीव्रता वाला पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी और बारिश की संभावना है, जिससे नए साल पर पहाड़ों का नजारा पूरी तरह बदल सकता है.
इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा बदलाव, जानिए यूपी में क्या है 24k गोल्ड का भाव