दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जगहों पर राहत के आसार

Weather Today: राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में बारिश और बाढ़ की वजह से आम लोगों की जनजीवन अस्त-व्यस्त है. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो अभी भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. एक तरफ जहां राजधानी दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है तो वहीं पहाड़ी राज्यों में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं. यहां भूस्खलन की वजह से कई सड़कों को भी बंद कर दिया गया है, जिससे सैकड़ों लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. इसके अलावा हरियाणा और पंजाब में भी बाढ़ से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. 

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

 राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे नीचे आ रहा है, लेकिन अभी भी खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर है. हालांकि रविवार सुबह तक और कमी आने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में अब सिर्फ रुक-रुककर हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 7 सितंबर को यहां किसी तरह का अलर्ट नहीं है. यानी लोग अपने जरूरी काम निश्चिंत होकर कर सकते हैं.

उत्तराखंड

उत्तराखंड आज मौसम कुछ राहत देने वाला है. हालांकि ज्यादातर जिलों में बारिश थमेगी, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है. नैनीताल और चंपावत जैसे इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई गई है.

पंजाब में बाढ़ से तबाही

दिल्ली के अलावा पंजाब की बात करें तो यह राज्य भी आपदा की चपेट में है. पंजाब की नदियों में आई बाढ़ की वजह से करीब 23 जिले इसकी चपेट में आ गए हैं. पंजाब में बाढ़ की वजह से 46 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा लोगों के आशियाने, सामान और पशुधन को भी बाढ़ में खासा नुकसान हुआ है. पंजाब में 500 गांवों में 3.87 लाख से अधिक आबादी बाढ़ की चपेट में है. इसके अलावा 1.74 लाख हेक्टेयर फसल भी बर्बाद हो गई है. वहीं बाढ़ से राहत के लिए राहत अभियान लगातार चलाया जा रहा है. 

उत्तर प्रदेश में किस दिन होगी बारिश?

यूपी के ज्यादातर जिलों में आज बारिश से राहत रहेगी. लेकिन दिल्ली से सटे जिले जैसे नोएडा, गाजियाबाद और बागपत में आज भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 और 9 सितंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी. वहीं, 10 सितंबर को पूर्वी यूपी में और 11 सितंबर को पूरे राज्य में बारिश का अलर्ट है. वहीं बारिश की वजह से यूपी में भी कई नदियां उफान पर हैं. यहां दिल्ली से होकर आने वाली यमुना नदी में बाढ़ है, जबकि गंगा और अन्य नदियां भी उफान पर हैं. 

बिहार का हाल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार में आज बारिश के आसार कम हैं. हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 9 सितंबर को पूरे राज्य में आंधी-बिजली और भारी बारिश का येलो अलर्ट है. 10 सितंबर से दक्षिण बिहार में तेज बारिश की संभावना है और 11 से 13 सितंबर तक अलग-अलग जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, अभिनेता सोनू सूद भी अमृतसर पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *