Uttarakhand: उत्तराखंड में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार प्राकृतिक आपदाएं हो रही हैं. बादल फटना, भूस्खलन और भू-धंसाव ने कई गांवों को प्रभावित किया है. सैंकड़ों लोग आज भी राहत शिविरों में रह रहे हैं. इस मुश्किल समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य का दौरा करने वाले हैं. सरकार ने केंद्र से 5702 करोड़ रुपये की विशेष मदद मांगी है. प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लगातार संपर्क में हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी जल्द ही प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे.
पीएम मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित गुरदासपुर जिले का दौरा करेंगे. पीएम गुरदासपुर के बाढ़-ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और नुकसान का जायजा लेंगे. पंजाब में हाल की बाढ़ ने 23 जिलों के करीब 1,900 से अधिक गांवों को प्रभावित किया है, जिसमें 43 लोगों की जान गई और 1.71 लाख हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई.
बड़े पैकेज की घोषणा संभव
पीएम मोदी पंजाब दौरे के दौरान किसी बड़े पैकेज की घोषणा कर सकते हैं. बाढ़ पीड़ितों के लिए आर्थिक पैकेज या मुआवजे की घोषणा की जा सकती है. गौरतलब है कि पंजाब में 17 अगस्त को बाढ़ आई थी. प्रदेश को अब तक 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. हजारों गांव पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. खेत-खलिहान बर्बाद हैं. पंजाब सरकार की ओर से केंद्र से वित्तीय सहायता मुहैया कराने की मांग की गई है. सरकार की ओर से 60 हजार करोड़ के फंड की मांग की गई है.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे सोनू सूद
अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए रविवार सुबह अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में राहत कार्यों में योगदान देने और प्रभावित लोगों की मदद करने का संकल्प लिया है. सोनू सूद ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं बागपुर, सुल्तानपुर लोधी, फिरोजपुर, फाजिल्का, और अजनाला जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगा और वहां के हालात का जायजा लूंगा.
इसे भी पढ़ें:-Chandra grahan 2025: आज लगेगा साल का अंतिम चंद्रग्रहण, जानिए सही समय और सूतक काल