नई दिल्ली। पीएम मोदी ने शनिवार, 25 फरवरी को युवा शक्ति का कौशल विकास और शिक्षा विषय पर पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया। वेबिनार के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि नई तकनीक नए जमाने की कक्षाओं के निर्माण में मदद कर रही है। यह बजट एक व्यावहारिक और उद्योगोन्मुखी शिक्षा प्रणाली पर केंद्रित है और युवाओं के बेहतर भविष्य की नींव रखने वाला है।
पीएम मोदी ने कहा कि अमृत काल बजट में युवाओं और उनके भविष्य को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है। वर्षों से हमारा शिक्षा क्षेत्र कठोर उपेक्षा का शिकार रहा है, हमने इसे बदलने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हमने आने वाले समय की युवाओं की मांग के अनुसार शिक्षा और स्केलिंग को नया रूप दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्य में हमें शिक्षकों का भरपूर सहयोग मिला है। इसने सरकार को हमारे शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए प्रोत्साहित किया है। शिक्षकों की भूमिका कक्षा तक ही सीमित नहीं है। तकनीक के कारण अब दुनिया उनके दायरे में है।