स्पोर्ट्स। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने अगले 10 साल के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है। उन्होंने सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स के लिए मेजबान देशों की घोषणा कर दी है। भारत अगले 10 साल (2022 से 2031) में 10 आईसीसी टूर्नामेंट्स में से सबसे ज्यादा चार टूर्नामेंट्स की मेजबानी करेगा। वहीं पाकिस्तान को भी एक टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला। पाक में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। नया रोडमैप आईसीसी ने 2024 से अगले आठ साल के लिए तैयार किया है। इसके साथ ही आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी का भी आधिकारिक एलान किया। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी ने इसे बंद करने का फैसला किया था। हालांकि, 2025 में इसकी वापसी हो रही है। यानी पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी के बाद पहला मेजबान होगा। वहीं भारत 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। इसके अलावा भारत और श्रीलंका में 2026 टी-20 विश्व कप और भारत और बांग्लादेश में 2031 वनडे विश्व कप भी खेला जाएगा। इससे पहले 2023 में भारत में वनडे विश्व कप भी खेला जाना है।