बिना मास्क पहने घूमते दिखे तो देना होगा जुर्माना

हिमाचल प्रदेश। पहाड़ों की रानी में अगर अब पर्यटक बिना मास्क के घूमते पाए गए तो उन्हें 500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। स्थानीय प्रशासन ने शहर में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने शहर में पर्यटकों से मास्क पहनने की अपील की। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि शहर में सोमवार से कोरोना जांच में तेजी लाई जाएगी। प्रतिदिन शहर में डेढ़ सौ जांच का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कि कोरोना गाइडलाइन की पूर्व की शर्तों का पालन सख्ती से कराया जाएगा। इस मामले में सोमवार को शहर के होटल एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों के साथ बैठक की जाएगी। एसडीएम ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा और बिना मास्क घूमते लोगों का पांच सौ का चालान काटा जाएगा। वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ गई लेकिन शहर में पहुंचते ही पर्यटकों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ा। शहर के लगभग सभी चौराहों पर रह-रहकर जाम लगता रहा। दिल्ली से आए पर्यटक सोनवीर सिंह ने कहा कि शहर में कई जगह जाम लगा है। कहा कि आफॅ सीजन में भी मसूरी में जाम लग रहा है लेकिन पुलिस कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *