जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता देख वीकेंड के दौरान गैर-जरूरी आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी कर दिए है। वहीं कश्मीर के मुख्य बाजारों समेत जम्मू संभाग में भी इसकी लगातार घोषणा की जी रही है। सुबह से ही पुलिस गैर जरूरी चीजों की दुकानों को बंद करवा रही है। इसके साथ ही अनावश्यक आवाजाही भी बंद कर दी गई है।
पिछले दस दिन में दस गुणा संक्रमित मामले बढ़ गए हैं। मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता ने प्रदेश के नागरिकों से खासतौर पर सप्ताहांत में अनावश्यक और गैर जरूरी आवाजाही और गतिविधियों को रोकने की अपील की है। इसके साथ मंडल और जिला प्रशासन कोविड प्रोटोकाल और एसओपी के पालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड प्रबंधन की समीक्षा की।
बैठक में कई जिला उपायुक्तों की ओर से साप्ताहिक लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की गई। इससे आगामी दिनों में इसे प्रभावी बनाया जा सकता है। बताया गया कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में तेजी से संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। मुख्य सचिव ने लोगों के लिए टेली परामर्श के माध्यम से चिकित्सा सहायता प्राप्त करने को जिला कोविड हेल्पलाइन नंबरों को बढ़ावा देने को कहा।
इसके साथ लोगों में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने और पंचायत स्तर पर आइसोलेशन केंद्रों सहित अन्य सुविधाएं विकसित की जाएं। जिला प्रशासन 15 से 17 आयु वर्ग के टीकाकरण में तेजी लाएं। आरटीपीसीआर परीक्षण, आइसोलेशन और अन्य सुविधाओं को बढ़ावा देने को कहा गया। हर घर दस्तक अभियान में कमजोर आबादी में एहतियाती खुराक को प्राथमिकता दी जाए।