नई दिल्ली। हरियाणा, पंजाब और दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर जारी है। कोहरे का प्रभाव विमानों की आवाजाही पर पड़ा है, कई विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं। ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार को भी शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा।
बुधवार की सुबह 8.30 बजे पंजाब के बठिंडा में शून्य मीटर, अमृतसर में 25 मीटर और लुधियाना में 200 मीटर दृश्यता दर्ज की गई। पश्चिम राजस्थान के गंगानगर में 25 मीटर; हरियाणा के हिसार, अंबाला और भिवानी में 25-25 मीटर विजिबिलिटी रही। दिल्ली के पालम में 50 मीटर, सफदरजंग और आयानगर में 200 मीटर दर्ज की गई। आईएमडी ने यह जानकारी दी। इसके अलावा, पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा में शून्य मीटर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी/बाबतपुर, बहराइच, सुल्तानपुर और लखनऊ-50 मीटर, बिहार के गया, भागलपुर में 50 मीटर, पूर्णिया में 200 मीटर, उत्तराखंड के पंतनगर में 200 मीटर दृश्यता दर्ज हुई है।