एनपीए कम करने के लिए बैंक शाखाओं को मिलेगा टारगेट…
हिमाचल प्रदेश। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक में एनपीए को कम करने के लिए अब बैंक शाखाओं को ऋण टारगेट दिए जाएंगे। इसके लिए धर्मशाला मुख्यालय में निदेशक मंडल की बैठक में फैसला लिया गया। चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक में बैंक के बढ़ रहे एनपीए पर विशेष चर्चा की गई और सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि बैंक की शाखाओं को ऋण टारगेट दिए जाएं। जो शाखा इस टारगेट को पूरा नहीं करती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बार सबसे अधिक 242 करोड़ रुपये लोन की रिकवरी की गई है। कोरोना महामारी के चलते बैंक कई जगह ऋण की रिकवरी नहीं कर पाया। इसके अलावा ऋण का आवंटन भी नहीं हो पाया। कई ऐसे ऋण धारकों के मामले एनपीए में जुड़ गए हैं। बैंक प्रबंधन ऐसे ग्राहकों को राहत देने के लिए 23 नवंबर को नाबार्ड से बैठक में वन टाइम सेटलमेंट का मामला उठाएगा। बैठक में 67 एजेंडे शामिल किए गए थे। बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों की मेहनत के चलते इस बार बैंक ने पौने चार करोड़ रुपये का लाभांश कमाया है। लाभांश प्राप्त होने के बाद ही कर्मचारियों को इस बार दिवाली पर बोनस भी दिया गया है। ग्रेच्युटी का मामला भी एजेंडे में शामिल हैं। जिस पर अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा। बैंक में अपना समय पूरा कर चुके दैनिक भोगी कर्मचारियों की लिस्ट मांगी गई है। उनके नियमित करने के एजेंडे को 25 नवंबर को पुन: बीओडी में रखा जाएगा।