उड़ीसा। ओडिशा पुलिस ने राज्य के जाजपुर जिले में एक काले पत्थर की खदान के पास एक खेत से 110 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल खनन के लिए विस्फोटक बनाने में किया जाता है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी कि 100 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 300 कार्टन जिलेटिन की छड़ें भी धरती की सतह के नीचे छिपी हुई पाई गईं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए धर्मशाला प्रखंड और जेनापुर पुलिस के अधिकारियों की टीम ने बुधवार रात काले पत्थर की खदान में छापेमारी कर सामान बरामद किया।जेनापुर पुलिस थाने के निरीक्षक सरबन मोहराना ने कहा कि हमने 220 बोरे जब्त किए जिनमें प्रत्येक में 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट था। यह घटना तब हुई है जब जेनापुर पुलिस ने मंगलवार को सतमाना गांव में दो गोदामों से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि विस्फोटकों का इस्तेमाल इलाके में अवैध खनन के लिए किया जाना था।