नई दिल्ली। अक्सर हम में से कई लोग नए फोन को खरीदते वक्त अपने पुराने मोबाइल को बेच देते हैं। पुराने मोबाइल को बेचना एक फायदेमंद सौदा जरूर है। वहीं दूसरी तरफ पुराने फोन को बेचते समय अगर आप कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते, तो भविष्य में आपको एक बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपके पुराने फोन का सभी जरूरी डाटा खो सकता है या उसके लीक होने की संभावना बढ़ जाती है। इस कारण भविष्य में लीक हुए प्राइवेट डाटा के सहारे आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है। ऐसे में आपको हर मोर्चे पर सजग रहने की जरूरत है। आज के दौर में कब क्या हो जाए? कुछ पता नहीं होता है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन बातों को बताने वाले हैं, जिनका ध्यान पुराने फोन को बेचते वक्त जरूर रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं, तो आप एक संभावित खतरे से बच सकते हैं। इसके अलावा आप अपने जरूरी डाटा को भी सिक्योर रख सकते हैं। व्हाट्सएप अकाउंट का बैकअप जरूर रखें:- अगर आपके व्हाट्सएप अकाउंट में जरूरी चैट्स या फाइल्स हैं, तो अपने फोन को बेचने से पहले उसका बैकअप अवश्य ले लें। अगर आप ऐसा नहीं करते, तो ज्यादा संभावना है कि आप अपने जरूरी डाटा को हमेशा के लिए खो सकते हैं। फैक्ट्री डाटा रिसेट करने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान:- फोन को बेचने से पहले अगर आप फैक्ट्री डाटा को रिसेट करने जा रहे हैं, तो अपने फोन के सभी अकाउंट्स से लॉग आउट कर लें। गौरतलब बात है कि फोन रिसेट करने के बाद भी आपके जरूरी डाटा को किसी डिस्क रिकवरी टूल की मदद से रिकवर किया जा सकता है। ऐसे में आपको फैक्ट्री डाटा रिसेट करने के बाद फोन में पब्लिक डोमेन की चीजों को स्टोर करके उसे दोबारा रिसेट करना चाहिए। ऐसा करने से आपके फोन में स्टोर सभी Cache फाइल्स हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगी। फोन बेचने से पहले माइक्रो एसडी कार्ड को निकाल लें:- अपने फोन को बेचते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि उसमें माइक्रो एसडी कार्ड ना लगा हो। अक्सर हम फोन को बेचते वक्त अपने एसडी कार्ड को लगाकर बेच देते हैं। ऐसे में आपका प्राइवेट डाटा लीक हो सकता है, जिसका गलत इस्तेमाल भविष्य में किए जाने की संभावना होती है। आपका फोन एन्क्रिप्टेड है या नहीं:- फोन बेचते वक्त रिसेट करने से पहले इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके फोन की मेमोरी एन्क्रिप्टेड है या नहीं? अगर आपके फोन की मेमोरी एन्क्रिप्टेड नहीं है, तो आप इसे खुद से भी एन्क्रिप्ट कर सकते हैं। इसे करने के बाद आपके फोन से पुराने डाटा को लेना काफी मुश्किल हो जाएगा।