One Nation One Election: एक देश एक चुनाव विधेयक को सोमवार को लोकसभा में पेश होना था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब इस विधेयक को इस सप्ताह के बाद ही संसद में पेश किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार पहले वित्तीय कार्यों को पूरा करेगी और फिर इसके बाद विधेयक पर संसद में चर्चा होगी.
संसद में पहले वित्तीय कार्य निपटाएगी सरकार
बता दें कि दो विधेयक- संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और संघ राज्य क्षेत्र कानून (संशोधन) विधेयक, सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाना था. लेकिन अब सोमवार को पहले अनुदानों की अनुपूरक मांगों को सदन द्वारा पारित किए जाने के बाद इस सप्ताह के अंत में विधेयक पेश किए जा सकते हैं.
सांसदों को वितरित होगया विधेयक
लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी संशोधित कार्य सूची में अब सोमवार के एजेंडे में ये दोनों विधेयक शामिल नहीं हैं. बता दें कि इस दोनों विधेयको को गुरुवार को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी. सूत्रों के मुताबिक, अब इन दोनों विधेयको को शुक्रवार की शाम को इसे सांसदों को वितरित किया गया.
2034 से पहले नहीं होंगे एक साथ चुनाव
संविधान संशोधन विधेयक के मुताबिक, राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद पहली बैठक में एक तारीख तय की जाएगी, जिसके बाद सभी निर्वाचित राज्य विधानसभाओं का कार्यकाल लोकसभा के पूर्ण कार्यकाल के साथ समाप्त हो जाएगा, जिससे एक साथ चुनाव कराने का मार्ग साफ हो जाएगा. हालांकि 2024 के चुनाव हो चुके हैं तो उम्मीद है कि 2029 के आम चुनाव के बाद यह तारीख तय की जाएगी. ऐसे में 2034 से पहले एक साथ चुनाव होने की उम्मीद बेहद कम है.
इसे भी पढें:- RBI का किसानों को तोहफा, जमानत मुक्त ऋण की सीमा बढ़ाकर की गई 2 लाख रुपये