Lucknow: उत्तर प्रदेश में नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रवींद्र सिंह यादव के ठिकानों पर विजिलेंस ने शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान टीम उनके नोएडा स्थित आवास और इटावा के स्कूल पहुंची. जहां, काफी देर तक छानबीन की गई. बता दें कि रवींद्र यादव वर्तमान में किन्हीं कारणों के वहज से निलंबित चल रहे हैं. उन्हें 13 फरवरी 2023 को सस्पेंड किया गया था.
इसे भी पढें:-ONOE: सोमवार को लोकसभा में नहीं पेश होगा ‘एक देश, एक चुनाव’ विधेयक, किस वजह से सरकार ने टाला फैसला?