One Nation One Election: विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष रितुराज अवस्थी एक राष्ट एक चुनाव वाले विधेयक पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को इसे गठित संसदीय समिति के सामने पेश किया. एक देश एक चुनाव को लेकर संसदीय समिति सभी संबंधित विशेषज्ञों और हिस्सेदारों से बात कर रही है. इसके तहत कानूनी विशेषज्ञ के तौर पर रितुराज अवस्थी भी संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए.
दरअसल, विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष रितुराज अवस्थी के अलावा आईएएस अधिकारी नितेन चंद्रा भी संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए. इस दौरान नितेन चंद्रा एक देश एक चुनाव पर सहमति बनाने वाली पूर्व राष्ट्रपति कोविंद समिति में सचिव भी रहे थे.
इसे भी पढें:-Mahashivratri से पहले रामनगरी में भक्तों का सैलाब, आठ लाख लोगों ने किए रामलला के दर्शन-पूजन