गैजेट्स। Smartphone ब्रांड OnePlus जल्द ही अपनी किफायती नॉर्ड सीरीज में विस्तार करने वाला है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपने नए OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी कथित तौर पर भारत में OnePlus Nord 3 की टेस्टिंग कर रही है। फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर भी दावे किए जा रहे हैं। एक लोकप्रिय टिपस्टर के मुताबिक, फोन को Nord 2 के अपग्रेड के तौर पर पेश किया जाएगा। फोन में MediaTek Dimensity 8100-Max या Dimensity 8200 प्रोसेसर मिलेगा। फोन 6.5 इंच एमोलेड पैनल से लैस होगा।
स्पेसिफिकेशन :-
हालांकि, अब तक कंपनी की ओर से फोन की लॉन्चिंग या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। टिपस्टर डेबायन रॉय ने फोन की स्पेसिफिकेशन और डिजाइन को लेकर दावे किए हैं। टिपस्टर के मुताबिक, फोन को 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया जाएगा।
डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन मिलेगा। फोन को MediaTek Dimensity 8100-Max या Dimensity 8200 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम का सपोर्ट मिलेगा। OnePlus Nord 3 में 256 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है।
कैमरा और बैटरी :-
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट मिलेगा। फोन में सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ मिलेगा। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस किया जा सकता है।
इसकी बैटरी क्षमता की बात करें तो इसमें 4,500mAh या 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो कि 100 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में OnePlus 11R को 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। यानी OnePlus Nord 3 को इससे कम कीमत पर पेश किया जा सकता है।