नई दिल्ली। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही भारतीय टीम महिला विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत ही एकमात्र रास्ता है। इस करो या मरो के मुकाबले में अगर भारतीय टीम यह मैच हारती है तो उसे अंतिम चार की रेस से बाहर होना पड़ेगा।
अब तक 2017 की उपविजेता भारतीय टीम अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी है । टूर्नामेंट में तीन जीत और तीन हार के बाद वह छह अंक लेकर पांचवें स्थान पर है और अब उसे आखिरी लीग मैच हर हालत में जीतना होगा। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच बारिश के कारण धुलने से भारत की उम्मीदों को झटका लगा है।
विंडीज सात अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है। रविवार का मैच जीतने से भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा क्योंकि उसका नेट रन रेट प्लस 0.768 है और वेस्टइंडीज का माइनस 0.890 है । वहीं दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।