खुले में खाने-पीने का सामान न फेंके लाेग: वायुसेना

नई दिल्ली। वायुसेना ने दिल्ली, गाजियाबाद सह‍ित एनसीआर के लोगों से खुले में खाने-पीने का सामान या कूड़ा न फेंकने का आग्रह किया है। वायुसेना का कहना है कि खुले में खाने का सामान या कूड़ा फेंके जाने से पक्षी आकर्षित होते हैं और वे उस जगह पर मंडराते रहते हैं इससे वायुसेना दिवस के समारोह के लिए शुक्रवार से शुरू हो रहे उसके पूर्वाभ्यास के दौरान उड़ान भरने वाले विमानों के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। हर साल आठ अक्तूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है। इस साल, 8 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से एयर शो की शुरुआत होगी। सबसे पहले एएन-32 विमान से आकाश गंगा टीम के स्काईडाइवर बाहर छलांग लगाएंगे। वायुसेना ने अपने बयान में कहा कि उड़ान भरने वाले खासकर कम ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों के लिए पक्षी बहुत गंभीर खतरा होते हैं। खुले में खाने-पीने का सामान डाले जाने से पक्षी आकर्षित होते हैं और ऐसे जगहों के ऊपर उड़ते रहते हैं। विमानों, पायलटों और जमीन पर मौजूद नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से वायुसेना दिल्ली, गाजियाबाद और इसके पड़ोसी जिलों के निवासियों से खुली जगहों पर खाने-पीने का सामान और कूड़ा न डालने का आग्रह करता है। साथ ही कहा कि यदि वे खुले में किसी भी मृत जानवर के शव को देखते हैं या पाते हैं तो उन्हें मृत जानवर को हटवाने के लिए नजदीकी पुलिस स्टेशन या वायुसेना यूनिट को जानकारी देनी चाहिए। वायुसेना ने लोगों से 9434378478 पर कॉल या एसएमएस करने को भी कहा है। वायुसेना का कहना है कि पूर्वाभ्यास शुक्रवार से शुरू होगा। बयान में कहा गया है कि विमान वजीरपुर ब्रिज-करावलनगर-अफजलपुर-हिंडन, शामली-जीवाना-चांदीनगर-हिंडन, हापुड़-पिलखुआ-गाजियाबाद-हिंडन इलाकों में कम ऊंचाई पर उड़ान भरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *