Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केंद्र सरकार के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर इल्जाम लगाया है कि भारत सरकार ने पाकिस्तान को हमले की जानकारी पहले ही दे दी थी। इस पर अब सेना की ओर से स्पष्टीकरण आया है।
क्या है मामला?
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जिसमें विदेश मंत्री जयशंकर यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत में ही पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी। इसी बात को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ‘हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचना देना एक अपराध है। विदेश मंत्री ने खुद सार्वजनिक रूप से इसे स्वीकार किया है। इस वजह से हमारी वायुसेना ने कितने विमान गंवाए?
राजीव घई ने प्रेस में दिया जवाब
ना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने 11 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी के आरोपों पर परोक्ष रूप से जवाब दिया। उनका कहना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद हमने पाकिस्तान को यह बताने की कोशिश की, कि हमें आतंक के केंद्र पर हमला करने की मजबूरी थी। लेकिन पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हमारी बात को सख्ती से खारिज कर दिया और कहा कि इसका गंभीर जवाब दिया जाएगा।
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया
भारत के जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने सीमा पर गोलाबारी और ड्रोन हमलों की कोशिशें कीं। इसके जवाब में भारत ने 11 पाकिस्तानी एयरबेस पर एक साथ एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को भारी नुकसान पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें :- ISRO: पीएसएलवी सी-61 के तीसरे चरण में आई तकनीकी खराबी, इसरो चीफ बोले- विश्लेषण के बाद करेंगे वापसी