नई दिल्ली। ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को भंग करने के बाद अब 15 अक्टूबर को औपचारिक रूप से सात नई कंपनियां लॉन्च होंगी। इन कंपनियों का गठन ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड का निगमीकरण करके किया गया है। इन कंपनियों के पास देश की तीनों सेनाओं और अर्धसैनिक बलों की तरफ से 65 हजार करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं। रक्षा मंत्रालय ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड को भंग कर दिया है। एक अक्टूबर से इसकी जगह सात सरकारी डीपीएसयूएस ने ले ली। रक्षा मंत्रालय ने 28 सितंबर को अपने आदेश में कहा था कि 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के प्रंबधन, संचालन, नियंत्रण और मेंटेनेंस इन सात कंपनियों को ट्रांसफर करने का फैसला किया है। इन्हें डीपीएसयूएस का नाम दिया गया है।