फैशन। नया वर्ष आने वाला हैं। इस वर्ष के खत्म होते ही कैलेंडर बदल जाएगा। एक नई तारीख, नया महीना और नया साल आपका स्वागत करेगा। सुंदर भविष्य का स्वागत हर कोई खुशी और उत्साह से करना चाहता है। इसलिए लोग नए साल के मौके पर कई तरह के प्लान बनाते हैं। कुछ लोग पार्टी करते हैं, तो कुछ परिवार के साथ वक्त बिताते हैं। लोग अपने दोस्तों या परिवार के साथ नए साल की ट्रिप पर भी जाते हैं। इस बार नया साल वीकेंड से शुरु हो रहा है। ऐसे में अगर आप किसी ट्रिप पर जा रहे हैं तो सर्दियों के मुताबिक कपड़े जरूर पैक कर लें। हालांकि सर्दियों के कपड़ों के साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि कपड़े कुछ ऐसे हों जो स्टाइलिश लुक भी दें। सफर के दौरान जब आप तस्वीरें लें तो आप आकर्षक और फिल्मी दिख सकें। यदि आप नए साल की ट्रिप पर जा रहे हैं तो स्टाइलिश लुक के लिए जरूर पैक कर लें इस तरह के कपड़ें।
-नए वर्ष की शुरूआत सर्दियों के मौसम होता है। ऐसे में अगर आप ट्रिप पर जा रहे हैं तो ऐसे कपड़ों का चयन करें तो सर्दी से आपको बचा सकें और दिखने में स्टाइलिश भी हों। सफर के दौरान कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए जींस या पैंट को जरूर अपने सामान में रख लें। जींस को हर तरह के टॉप , स्वेटर, जैकेट या कोट पर मैच कर सकते हैं।
-अगर 1 जनवरी को किसी हिल स्टेशन पर पार्टी मनाने की योजना है तो ध्यान रखें कि इस दौरान बर्फबारी हो सकती है या फिर तापमान में गिरावट आने से बहुत अधिक ठंड बढ़ सकती है। इसलिए ट्रिप पर वुलेन कैप और मफलर या शॉल आदि जरूर रख लें।
-सर्दियों में हिल स्टेशन पर जा रहे हैं तो बूट्स या शूज जरूर साथ ले जाएं। नए साल के मौके पर पार्टी में हील्स अच्छी लगती हैं लेकिन सर्दी में स्टाइलिश लुक बूट्स से मिल जाएगा। इसके साथ आप मोजे, थिक हाई सॉक्स या स्टोकिंग्स भी सामान के साथ पैक कर लें।
-ऊनी स्वेटर को अपने ट्रैवल बैग में रख सकते हैं। स्वेटर जींस, स्कर्ट, पैंट्स किसी के साथ भी पेयर किया जा सकता है। सर्दी से बचने और स्टाइलिश लुक के लिए पुल ओवर, क्लासी वुलेन स्वेटर या कार्डिगन को अपना सकते हैं।