Death Anniversary: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्‍यतिथि आज, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धाजंलि

Pandit Deendayal Upadhyay Death Anniversary: आज भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख प्रचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी के अलावा अन्य बीजेपी नेताओं ने भी पं. दीनदयाल उपाध्याय को अपनी  श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने भारतीय संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का रास्ता दिखाया.

Pandit Deendayal Upadhyay: पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्‍ट साझा किया. इसमें उन्‍होंने लिखा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को उनकी पुण्यतिथि पर देशभर के अपने परिवारजनों की तरफ से शत-शत नमन. उन्होंने भारतीय संस्कृति और विरासत को केंद्र में रखकर देश को आगे ले जाने का मार्ग दिखाया, जो विकसित भारत के निर्माण में भी प्रेरणास्रोत बना है.

Pandit Deendayal Upadhyay: जेपी नड्डा ने भी किया याद 

वहीं, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जेपी नड्डा ने भी सोशल मिडिया एक्स पर पोस्ट कर उनको याद किया. इसके साथ ही इस बात पर जोर दिया कि उनके मूल्य हमेशा पार्टी के लिए मार्गदर्शक रहेंगे.

इसे भी पढ़े:- Weather Update: कभी सर्द हवा तो कभी चमकीली धूप, जानिए बारिश को लेकर IMD का अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *