Parliament Session 2024: संसद के शीतकालीन सत्र को खत्म होने में अब महज तीन दिन ही शेष हैं. इस बीच आज लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. हालांकि इससे पहले कांग्रेस सांसदों ने कांग्रेस के संसदीय दल कार्यलय में बैठक की.
विपक्ष का हंगामा जारी
बता दें कि आज संसद सत्र का 19वां दिन है. इस दौरान सदन में विपक्ष ने बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया, जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई. हालांकि इससे पहले दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा हुई. इस दौरान लोकसभा में पीएम मोदी और राज्यसभा में अमित शाह ने जवाब दिया था.
दरअसल मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी और उसे अंबेडकर का अपमान बताया था.
इसे भी पढें:- Supreme Court: ‘ड्रग्स लेना बिल्कुल भी ‘कूल’ नहीं’, सुप्रीम कोर्ट ने युवाओं को चेताया- नशे से देश की युवा पीढ़ी को गंभीर खतरा