मरीजों को दून अस्पताल में डॉक्टर का पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइनों में नहीं होना पडे़गा खड़ा
उत्तराखंड। राजधानी देहरादून के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दून अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को अब डॉक्टर का पर्चा बनवाने को लेकर लंबी लाइनों में नहीं खड़ा होना पडे़गा। मरीज और तीमारदार अस्पताल के काउंटरों पर पर्चा बनवाने के साथ ही अब घर बैठे ऑनलाइन भी बनवा सकेंगे। साथ ही इलाज करने वाले डॉक्टरों का अपॉइंटमेंट भी ले सकेंगे। राजकीय मेडिकल कॉलेज की ओर से मरीजों, तीमारदारों की दिक्कतों को देखते हुए हॉस्पिटल इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एचआईएनएस) को लागू किया जा रहा है। जिसके तहत अस्पताल में तमाम व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि दून अस्पताल में प्रतिदिन औसतन चार हजार से अधिक मरीज पर्चा बनवाने के साथ ही डॉक्टरों से इलाज कराते हैं। इतनी अधिक संख्या में मरीजों के अस्पताल में पहुंचाने से भारी भीड़ रहती है।
इलाज के लिए पर्चा बनवाने को लेकर काउंटरों पर लंबी लाइनों में इंतजार भी करना होता है। मरीजों व तीमारदारों को इलाज का पर्चा बनाने को लेकर अस्पताल के काउंटरों पर लंबी लाइनों में न खड़ा होना पड़े, इसके लिए हॉस्पिटल मैनेजमेंट इनफाॅर्मेशन सिस्टम के तहत ऑनलाइन पर्चा जानी करने की व्यवस्था की जा रही है।