पाइप के जरिए रसोई में पीएनजी गैस पहुंचाने वाला पहला जिला बनेगा ऊना
हिमाचल प्रदेश। ऊना पाइप के जरिये रसोई में पीएनजी गैस पहुंचाने वाला पहला जिला बनेगा। जल्द ही रक्कड़ कॉलोनी में पीएनजी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। 250 करोड़ रुपये की परियोजना से ऊना के अलावा हमीरपुर और बिलासुपर के शहरी क्षेत्रों में भी कनेक्शन दिए जाएंगे। घर-घर तक पाइप से पीएनजी गैस पहुंचाने के लिए जिला ऊना के अजौली, रक्कड़ कॉलोनी, मलाहत, ऊना नगर परिषद क्षेत्र, अरनियाला, रामपुर और कोटला में अब तक 75 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जा चुकी है। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने बताया कि यह रसोई का सस्ता व साफ सुथरा ईंधन है। अब तक गैस पाइप लाइन की सुविधा देश के बड़े-बड़े शहरों में ही उपलब्ध है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों ऊना, बिलासपुर व हमीरपुर में भी पाइपलाइन से गैस पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। कंपनी के प्रबंधक अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि पीएनजी परियोजना के तहत अब तक 22 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। कंपनी गगरेट में भी पाइपलाइन पहुंचाने पर विचार कर रही है। गैस पाइपलाइन कनेक्शन का लाभ लेने के लिए रक्कड़ कॉलोनी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-120-5759 या 94177-50485 पर भी कॉल कर सकते हैं। कनेक्शन के लिए कंपनी 6000 रुपये लेती है, जिसमें से 5500 रुपये सिक्योरिटी है, जोकि कनेक्शन कटवाने पर वापस ली जा सकती है। ग्राहक छह हजार रुपये की धनराशि 12 किस्तों में भी दे सकते हैं।