वाराणसी। सनबीम सनसिटी के गैलेक्सिया ओपन थियेटर में 3 दिवसीय अंतर विद्यालय बैडमिंटन और बास्केटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ, जिसमे वाराणसी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुल 41 विद्यालयो के 1000 खिलाड़ियों ने दोनों खेलो में हिस्सा लिया।
विभिन्न रंगों के अनेक स्कूलों के झंडे और खेल के प्रति प्रतिभागियों का जोश देखते ही बनता था। सर्वप्रथम दर्शकदीर्घा में बैठे हुए समस्त प्रतिभागी छात्रों ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. दीपक माधोक का अभिनदंन एवं स्वागत किया, तत्पशचात कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश के मंगलगान पर आधारित नृत्यप्रस्तुति से हुआ।
असीम भव्यता और उमंग के साथ ही डा. दीपक माधोक ने टूर्नामेंट के ऑफिशियल मैस्कॉट सैंटिनो की प्रतिमा का अनावरण किया। टूर्नामेंट के सभी रेफ्रिस का मुख्य अतिथि ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। डा. दीपक माधोक ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी
एवं प्रतिस्पर्धा को खेलभावना के साथ खेलने की प्रेरणा दी। सहायक निदेशिका प्रतिमा गुप्ता ने सभी स्कूल से आये खिलाड़ियों का स्वागत किया। बता दें कि यह कार्यक्रम 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक सनबीम सनसिटी के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा।