PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 23-24 जुलाई 2025 तक यूनाइटेड किंगडम (UK) की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे. यह दौरा ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर के निमंत्रण पर हो रहा है, जिन्होंने हाल ही में देश की सत्ता संभाली है.यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्रिटेन की चौथी यात्रा होगी. अपनी यात्रा के दूसरे चरण में, प्रधानमंत्री मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के निमंत्रण पर 25-26 जुलाई, 2025 तक मालदीव की राजकीय यात्रा करेंगे. यह प्रधानमंत्री की मालदीव की तीसरी यात्रा होगी, और डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपतित्व काल में किसी राष्ट्राध्यक्ष या शासनाध्यक्ष की मालदीव की पहली यात्रा होगी.
PM मोदी की चौथी ब्रिटेन यात्रा
ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर व्यापक चर्चा करेंगे. वह क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करने की उम्मीद है. इस यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष व्यापक रणनीतिक साझेदारी (सीएसपी) की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे, जिसमें व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और नवाचार, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पीएम मोदी 23 जुलाई को चौथी बार ब्रिटेन की यात्रा पर रवाना होंगे.
25-26 जुलाई को मालदीव जाएंगे PM मोदी
इसके बाद प्रधानमंत्री 25-26 जुलाई को मालदीव जाएंगे, जहां वे मालदीव के 60वें राष्ट्रीय दिवस समारोह National Day celebrations) के मुख्य अतिथि होंगे. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की सरकार के तहत होने वाली पीएम मोदी की यह यात्रा बेहद खास है, क्योंकि यह दोनों देशों के रिश्तों में हाल ही में आई तल्खी के बाद पहली बार हो रही है, जो मालदीव के कुछ नेताओं की ओर से चलाए गए ‘इंडिया आउट’ कैंपेन के कारण पैदा हुई थी. यह यात्रा दोनों देशों के बीच फिर से विश्वास बहाली और सहयोग की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी ने दूधेश्वरनाथ मंदिर में की पूजा-आर्चना, कांवड़ियों पर बरसाए फूल