पीएम मोदी ने भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

भोपाल।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस  ट्रेन को हरी दिखाई। इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित प्रशासन और रेलवे के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहें। ये ट्रेन शनिवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी। ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें कुल 16 कोच हैं जिसमें 1128 यात्रियों के बैठने की सुविधा है। 16 में से दो कोच इकॉनॉमिक क्लास के एसी चेयरकार और दो एक्जीक्यूटिव क्लास के हैं।

पटरी पर प्लेन

वंदे भारत के इस पहले सफर पर ट्रेन में सवार यात्री काफी खुश नजर आ रहे थे। ये खुशी पीएम को देखने की थी और देश की रफ्तार की रानी कहला रही इस ट्रेन के पहले सफर की भी थी। यात्रियों ने कहा ये एक तरह से पटरी पर चलने वाला प्लेन है। इस ट्रेन में वो सारी सुविधाएं हैं जिसकी कल्पना कोई कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *