PM Modi Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर दौरे पर है. अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है. इस दौरान पीएम मोदी (PM Modi) श्रीनगर के बक्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. वहीं पीएम मोदी रैली के दौरान 6400 करोड़ की 52 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ कर राष्ट्र को समर्पित किया.
PM Modi ने बांटे नियुक्ति पत्र
कार्यक्रम के दौरान जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंच पर पहुंचे तो उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीरी शॉल भेंट उनका स्वागत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बलिदानियों के स्वजनों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं. कार्यक्रम में मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य सभा सांसद गुलाम अली खटाना भी उपस्थित रहें.
मैं माफी मांगता हूं जिन्हें बैठने की जगह नहीं मिली: LG मनोज सिन्हा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम के बाहर सैकड़ों लोग एकत्र हुए, जिसको लेकर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि इस स्टेडियम की क्षमता 35,000 है और इसके अलावा यहां करीब 25 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. जिस तरह से घाटी के लोग पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां आए हैं, ये स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ है. वहीं, मैं उन लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्हें बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि यदि 2 लाख क्षमता का मैदान होता तो वह मैदान भी कश्मीर के लोगों से खचाखच भरा होता. यह कश्मीर के लोगों में पीएम मोदी के लिए इस तरह का प्यार है.
इसे भी पढ़े:- Chakshu Portal: किसी भी फ्रॉड कॉल, मैसेज की यहां करें शिकायत, भारत सरकार ने लॉन्च किया ऑनलाइन पोर्टल