पीएम मोदी ने ग्लोबल सिटीजन लाइव समिट को किया संबोधित
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका यात्रा संपन्न होने के बाद भारत के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने शनिवार को ग्लोबल सिटीजन लाइव समिट को संबोधित किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबी की चुनौती से लेकर भारतीय नागरिकों को आधारभूत जरूरतें मुहैया कराने पर भी बयान दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने इस दौर में कोरोना वायरस महामारी के बीच कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ की सामूहिक भावना की झलक देखी। इन सभी ने महामारी से लड़ने में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। रिकॉर्ड समय में वैक्सीन बनाने वाले अपने वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स में भी हमें यही भावना दिखाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सच्चे साझेदार उन्हें (गरीबों को) सशक्त बनाने का इन्फ्रास्ट्रक्चर देंगे, ताकि वे गरीबी के चक्र से निकल आएं। जब ताकत का इस्तेमाल गरीबों को मजबूत करने के लिए किया जाता है, तो उनके पास गरीबी से लड़ने की ताकत भी आ जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने बैंकिंग सिस्टम से अलग रहने वाले लोगों को बैंकिंग से जोड़ा। करोडों लोगों को सुरक्षा कवरेज मुहैया कराया। 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त और क्वालिटी हेल्थकेयर की सुविधा भी मुहैया कराई गई। आपको यह जान कर खुशी होगी कि हमारी सरकार ने 3 करोड़ घर तैयार करवाए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अब दो साल से हम मानवता को हमारे जीवन की सबसे बड़ी वैश्विक महामारी से जूझते देख रहे हैं। महामारी से लड़ने का हमारे साझा अनुभव ने हमें सिखाया है कि हम मजबूत हैं और जब साथ हैं तब ज्यादा ताकतवर हैं।