PM Modi: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ कैंपेन की शुभारंभ किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कैंपेन का थीम गीत जारी किया गया है. आपको बता दें कि आज यानी 16 मार्च को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान करने वाला है. लोकसभा चुनाव के तारिखों के जारी होने के बाद ही देश में आचार संहिता भी लागू हो जाएगा.
‘मेरा भारत, मेरा परिवार’ कैंपेन के तहत साझा किए गए वीडियो में मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, हर घर नल योजना, उज्जवला योजना और पीएम आवास योजना जैसे कई योजनाओं को दिखाया गया है.
PM Modi: जनता का सपना ही मेरा संकल्प
जानकारी के अनुसार, मोदी का परिवार कैंपेन के तहत यूक्रेन युद्ध के दौरान सुरक्षित भारत लाए गए छात्रों और ऐसे ही संकटग्रस्त देशों से भारतीयों को सुरक्षित निकालने की उपलब्धि को भी दिखाया गया है. पीएम मोदी ने इस कैपेंन के माध्यम से भारतीय राजनीति में परिवारवाद पर वंशवाद पर हमला बोला है.
एक जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था कि …एक सपना लेकर बचपन में घर छोड़ा था कि देशवासियों के लिए जिऊंगा. मेरा पल-पल केवल आपके लिए होगा. मेरा कोई निजी सपना नहीं होगा, आपके सपने ही मेरा संकल्प होगा. जिंदगी खपा दूंगा, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, इसलिए देश के कोटि-कोटि लोग मुझे अपना मानते हैं, अपना परिवार मानते हैं. देश के 140 करोड़ लोग मेरा परिवार हैं.
इसे भी पढ़े:- सीएम योगी ने गोरखपुर को दी करोड़ो की सौगात, बोले- स्मार्ट सिटी के साथ युवा भी बनेंगे स्मार्ट