भोपाल पहुंचे पीएम मोदी, संयुक्त कमांडर सम्मेलन में होगें शामिल

भोपाल। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज ने उनका हाथ जोड़कर अभिनंदन किया। पीएम के आने से पहले सीएम ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के सौभाग्य के सूर्योदय के सामान है’। भोपाल जिला प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित हेलीपेड पर पीएम मोदी मोदी का स्वागत किया। यहां से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। यह सम्मेलन तैयार, पुनरुथान, प्रासंगिक थीम पर आयोजित किया गया है।

मालूम हो कि पीएम मोदी आज भोपाल दौरे पर है। वह शहर में करीब 7 घंटे रहेंगे। पीएम संयुक्त कमांडर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन तैयार, पुनरुथान, प्रासंगिक थीम पर आयोजित किया गया है। इसके बाद रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। आपको बता दें कि इंदौर के मंदिर में हुई दुखद घटना के बाद पार्टी द्वारा रोड शो, पुष्प वर्षा एवं किसी भी प्रकार का स्वागत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *