नई दिल्ली। भाजपा यूपी के चुनावी रण में अपने सभी दिग्गजों को उतार रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस चुनावी राज्य की बागडोर संभालेंगे।
जानकार के मुताबिक 31 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली की तैयारी इस तरह से की गई है, जिससे पहले चरण में मतदान वाले जिलों को केंद्रित किया जा सके।