जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए प्रशासन कई तरह की पाबंदी लगा रहा है। वहीं प्रदेश में जांच और टेस्टिंग प्रकिया भी लगातार जारी है। बता दें कि संक्रमण को रोकने के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में साप्ताहिक पाबंदी जारी है। शनिवार और रविवार को गैर जरूरी गतिविधियां पूरी तरह ठप रही।
इस दौरान जम्मू सहित श्रीनगर और अन्य मुख्य बाजार पूरी तरह बंद रहे। बता दें कि सुबह से ही गैर जरूरी गतिविधियों को पुलिस कर्मी बंद करवाने में जुटे रहे। कई जगहों पर नाके लगाकर चेकिंग भी की जा रही है।
इस मौके पर प्रदेश प्रशासन ने शुक्रवार की दोपहर 2 बजे से 64 घंटे की अनावश्यक और गैर जरूरी गतिविधियों पर पाबंदी लागू की थी। लेकिन चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की काल पर व्यापारियों ने रात नौ बजे तक प्रतिष्ठान खोले रखे। अलबत्ता शनिवार और रविवार को संभाग में गैर जरूरी गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। इसमें गैर जरूरी गतिविधियों से जुड़े बाजार बंद रखे जाएंगे।