कर्नाटक। कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के अंकोला में पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी को हरा नहीं सकती, इसीलिए उन्हें गाली देती है और कर्नाटक के वोटर उसे इसका सबक सिखाएंगे।
उन्होने कहा कि ‘विपक्ष सिर्फ ‘गाली पॉलिटिक्स’ जानता है। वे हमें हरा नहीं सकते इसलिए वे हमें गाली देते हैं। कर्नाटक के लोग गाली की राजनीति को खारिज करते हैं और सभी मतदाता मुझे गाली देने के लिए कांग्रेस को सबक सिखाएंगे।’
पीएम मोदी आगे कहा कि ‘कांग्रेस-जेडीएस सरकार के दौरान 30 हजार करोड़ रुपये के आस-पास FDI कर्नाटक में आता था। किन हमें मिले तीन साल में ही ये तीन गुना सालाना बढ़ कर 90 हजार करोड़ रुपये हो गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी सरकार की पहली प्राथमिकता कर्नाटक का विकास है।’