पुलिस ने तस्करों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

नगालैंड। नगालैंड पुलिस ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। राजधानी कोहिमा के अलग अलग हिस्सों में तस्करों के पास से करीब 25 करोड़ रुपये का सोना व मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि राज्य के सीआईडी व नारकोटिक्स विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में यह कामयाबी पाई। एडीजीपी कानून व व्यवस्था संदीप तामगडे ने बताया कि कोहिमा में 48 घंटे चली धरपकड़ के दौरान यह जब्ती की गई। नगालैंड पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने कोहिमा-इंफाल नेशनल हाइवे पर एक वाहन को रोककर 48 किलो तस्करी का सोना जब्त किया। इसका मूल्य 22.78 करोड़ रुपये बताया गया है। यह सोना वाहन के गियर बॉक्स के नीचे बने विशेष कवर में छिपाकर रखा गया था। यह मणिपुर से तस्करी कर लाया गया था। तामगडे ने बताया कि यह सोना कई राज्यों से होते हुए यूपी के आगरा भेजा जाने वाला था। इसी तरह खुजामा में एक व्यक्ति के पास से 12 किलो प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किया गया। यह अफीम होने का शक है। 12 पैकेटों में यह रखी हुई थी। एक अन्य वाहन से 532 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *