नई दिल्ली। 31 मार्च तक नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय और एयरपोर्ट सहित कई अहम इमारतों के ऊपर ड्रोन उड़ाने पर लगे प्रतिबंध की अवधि को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह अहम फैसला नागपुर पुलिस ने लिया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने इन इमारतों के आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डा. भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, वायुसेना नगर स्थित भारतीय वायु सेना के मेंटिनेंस कमांड मुख्यालय के तीन किलोमीटर और आरएसएस मुख्यालय के दो किलोमीटर के दायरे के भीतर गैर पारंपरिक एरियल ऑब्जेक्ट्स जैसे रिमोट से चलने वाले ड्रोन, एयरक्राफ्ट सिस्टम, पैराग्लाइडर्स, एयरोमॉडल्स और पैराशूट आदि उड़ाने की इजाजत नहीं है।
आदेश के मुताबिक इन इलाकों में ड्रोन उड़ाने के लिए पुलिस उपायुक्त, स्पेशल ब्रांच से इजाजत लेनी होगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।