नई दिल्ली। बड़े एलान में डिजिटल अर्थव्यवस्था को बूस्ट करने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित डिजिटल करेंसी की शुरूआत, डिजिटल बैंकिंग और डिजिटल भुगतान अहम हैं। इसके अलावा बजट में घोषणा की गई है कि भारतीय रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2022-23 में देश की डिजिटल मुद्रा शुरू करेगा।
बता दें कि डिजिटल मुद्रा का नाम डिजिटल रूपी होगा। इसके साथ ही डिजिटल करेंसी को लेकर सीबीडीसी की भी शुरूआत की जा रही है। काफी समय से देश में बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता देने को लेकर चर्चाएं चल रही थी।
यह भी बताया जा रहा था कि सरकार संभवतः क्रिप्टोकरेंसी को नियंत्रित करने को लेकर घोषणा कर सकती है, लेकिन इन सब चर्चाओं पर विराम लगाते हुए फिलहाल सरकार ने अपनी डिजिटल मुद्रा शुरू करने की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2022-23 में भारतीय रिजर्व बैंक ब्लॉकचेन आधारित मुद्रा डिजिटल रूपये की शुरूआत करेगा।