नागौर। जिस तरह डीजीपी उमेश मिश्रा ने रेंज स्तर पर बड़ा अभियान चलाकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। उसी तर्ज पर नागौर एसपी राममूर्ति जोशी नागौर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। नागौर जिले में अवैध खनन माफिया पर बड़ा एक्शन हुआ। एसपी राममूर्ति जोशी के दिशा निर्देश पर नागौर जिला पुलिस की टीमों ने की कार्यवाही। जिसमें पुलिस की तरफ से अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें 110 स्थानों पर दबिश दी और 60 मुकदमा दर्ज किया गया । इसी दौरान 51 ट्रैक्टर ट्रॉली,13 डंपर व ट्रक भी जप्त किया गया। इन वाहनों में अवैध खनन करके भारी मात्रा में पत्थर व अवैध बजरी ले जाया जा रहा था।
पूरे जिले में एक साथ सामूहिक रूप से हुई इस कार्यवाही से पत्थर व बजरी का अवैध खनन करने वाले माफिया में हड़कंप मच गया है। तथा पुलिस ने खनन माफिया को संभलने का मौका भी नहीं दिया। पूरे जिले में एक साथ कार्यवाही की गई जिससे कि माफिया एक-दूसरे को सूचना न दे सके। अत्यध्कि गोपनीय तरीके व एक साथ दी गई दबिश के चलते पुलिस इतनी बड़ी कार्यवाही को अंजाम देने में सफल हो सकी है।