उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ तेज करें अधिकारी: डीजीपी
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था को मजबूत रखने के उद्देश्य से डीजीपी संजय कुंडू की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय में बैठक हुई। बैठक में चुनाव से पहले उद्घोषित अपराधियों की धरपकड़ को तेज करने, गैर जमानती वारंटों की शत-प्रतिशत तामील करने, लाइसेंसी हथियारों को शत-प्रतिशत जमा करने, अवांछनीय तत्वों के खिलाफ अपराध निवारक धाराओं में कार्रवाई करने के लिए कहा गया। इसके अलावा राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को पोलिंग स्टेशनों का भी दौरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि वहां के सुरक्षा बंदोबस्त को पुख्ता रखा जा सके। वहीं अंतर्राज्यीय और अंतर जिला नाकों में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग, ड्रोन से चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए कहा गया है। इस बैठक में एडीजी कानून व्यवस्था अशोक तिवारी, आईजी रेंज शिमला हिमांशु मिश्रा के अलावा शिमला, कुल्लू, मंडी, लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा के एसपी के अलावा इन जिलों के एसडीपीओ और थाना अध्यक्षों ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भाग लिया।