नई दिल्ली। मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अहमदाबाद-मुंबई हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। गुजरात के आणंद शहर में भी काम शुरू हो चुका है। इस बीच दमन पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग का काम खत्म हो चुका है। रेल मंत्री ने आगे कहा कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए अब तक 25 से ज्यादा पिलर बनकर तैयार हो चुके हैं। वहीं गुजरात सरकार की तरफ से जो जमीन अधिग्रहण होनी थी वह भी खत्म हो चुकी है। पीएम मोदी ने लोगों को भरोसा दिलाया था और जल्द से जल्द ट्रेन शुरू होने की बात कही थी, उसी दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। अगले माह से हर महीने 50 पिलर बनाने का काम शुरू हो जाएगा। साथ ही जो टेक्निकल टीम है और प्रोजेक्ट से जुड़ी जितनी भी एजेंसी हैं उन सभी को अपना काम वक्त पर पूरा करने के लिए कह दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार से रेल मंत्री ने कहा कि वे भी इस काम में तेजी लाएं और जमीन अधिग्रहण में मदद करें ताकि राज्य में बुलेट ट्रेन का रुका हुआ काम तेजी से शुरू हो सके। रेलवे ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए 2024 तक का लक्ष्य रखा है। मंत्रालय ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) को सात हाई स्पीड रेल (एचएसआर) कॉरिडोर के लिए सर्वेक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का काम सौंपा है, जिसमें चेन्नई-बैंगलुरु-मैसूर और मुंबई शामिल हैं। मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर की कुल लागत 1.08 लाख करोड़ रुपये है।