रेलवे कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर हुआ अलर्ट
नई दिल्ली। रेलवे ओमिक्रॉन वायरस को देखते हुए एहतियाती कदम उठा रहा है। आपात स्थिति से निपटने के लिए जहां अपने रेलवे अस्पतलों को एक बार फिर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। वहीं एहतियाती कदम उठाते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने के लिए अलर्ट मोड में रहने को कहा है। चिकित्सालयों में मेडिकल स्टाफ को कोरोना के नये वैरिएंट के प्रति प्रशिक्षित भी करने को कहा गया है। दिल्ली में कोरोना के नये वायरस मिलने से सभी महकमा एक बार फिर अलर्ट मोड में है। रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। हालांकि अनारक्षित ट्रेन चलने और यात्रियों की भीड़ बढ़ी हुई है। लिहाजा कोविड प्रोटोकॉल का पालन मुश्किल हो रहा है।