रेलवे ने आइआरएमएस के लिए जारी किया अधिसूचना…..

नई दिल्ली।  रेलवे ने आइआरएमएस के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। आइआरएमएस के तहत रेलवे की 8 वर्तमान सेवाओं का एकीकरण किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने इससे पहले 9 फरवरी को इसके लिए अधिसूचना जारी की थी। बता दें कि रेल मंत्रालय में पीयूष गोयल के कार्यकाल के दौरान इन सुधारों का प्रस्ताव किया गया था। इसको लेकर कुछ अधिकारियों में नाराजगी की बात भी कही जा रही थी।

हालांकि रेलवे ने स्पष्ट किया था कि इससे अधिकारियों की वरिष्ठता प्रभावित नहीं होगी। रेलवे ने कहा कि महाप्रबंधक के 27 पदों को शीर्ष ग्रेड में अपग्रेड किया गया है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी पूर्ववर्ती सेवाओं के पात्र अधिकारियों को महाप्रबंधक का शीर्ष ग्रेड मिले।

वहीं भारतीय रेलवे के उच्च प्रशासनिक ग्रेड अधिकारी डा. जयदीप गुप्ता ने 8 फरवरी को कोलकाता में पूर्व रेलवे के नए अतिरिक्त महाप्रबंधक के रूप में पदभार संभाला। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के फायदे के लिए एक अहम निर्णय लिया है। दरअसल देशभर में रेलवे के 695 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों का एकीकरण अयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के साथ कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *