गुजरात। गुजरात के राजकोट जिले के गोंडल कस्बे के पास सुबह 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राहत की बात यह है कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। उसके बाद भूकंप सुबह 6:53 बजे दर्ज किया गया। उसी क्षेत्र में 2 तीव्रता का हल्का आफ्टरशॉक भी आया। राजकोट के जिला कलेक्टर अरुण महेश बाबू ने पुष्टि की है कि भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजिकल रिसर्च (आईएसआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार 3.4 तीव्रता का भूकंप सुबह 6:53 बजे दर्ज किया गया था, जिसका केंद्र राजकोट जिले के गोंडल शहर से 22 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में स्थित था। यह पृथ्वी की सतह से लगभग सात किमी की गहराई पर दर्ज किया गया। आईएसआर ने कहा कि बाद में सुबह 9:40 बजे 2 तीव्रता के हल्के झटके भी उसी क्षेत्र में आए।