नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चिसुमले-डेमचोक सड़क का उद्घाटन किया है, जो अब 19,00 फीट से अधिक ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर चलाने वाली सड़क है। वहीं दक्षिणी लद्दाख में स्थित चिसुमले-डेमचोक सड़क खासतौर पर महत्वपूर्ण है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह चीन के साथ सटे सरहदी इलाकों में सैन्य वाहनों की आसान आवाजाही में मदद करेगा। इस दौरान चिसुमले-डेमचोक को इंजीनियरिंग के चमत्कार के रूप में जाना जाता है, क्योंकि इतनी ऊंचाई पर सड़क का निर्माण करने पर कई महत्वपूर्ण चुनौतियां पेश आती हैं।
दुनिया की सबसे ऊंची सड़क जिस पर मोटर वाहन चलाए जा सकते हैं, अब पूर्वी लद्दाख में उमलिंग ला दर्रे पर 19,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस सड़क का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इस ऊंचे पहाड़ी दर्रे से होते हुए बीआरओ ने 52 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क बनाई है।
उमलिंग ला दर्रे की सड़क अब पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है। उमलिंग ला दर्रा ने अब बोलीविया में स्थित 18,953 फीट के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बोलीविया में पिछली सबसे ऊंची सड़क उटुरूंकु नामक ज्वालामुखी से जुड़ती है।