Ram Navami: देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा रामनवमी का पर्व, राष्‍ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Ram Navami 2025: आज देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है, इस दौरान अयोध्या के राम मंदिर समेत सभी मंदिरों में काफी श्रद्धालु उमड़ रहे है. इस खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने देशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी है.

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि “सभी देशवासियों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. यह त्योहार धर्म, न्याय और कर्तव्य-परायण होने का संदेश देता है. मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने मानव जाति के लिए त्याग, वचनबद्धता, समरसता और शौर्य के उच्च आदर्श प्रस्तुत किए हैं. उनके सुशासन यानी रामराज्य की अवधारणा को आदर्श माना जाता है. मेरी मंगलकामना है कि इस शुभ अवसर पर सभी देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लें.”

पीएम मोदी ने रामनवमी की दीं शुभकामनाएं 

पीएम मोदी ने अपने एक्स हैडल पर पोस्ट में लिखा कि “सभी देशवासियों को रामनवमी की ढेरों शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव का यह पावन-पुनीत अवसर आप सबके जीवन में नई चेतना और नया उत्साह लेकर आए, जो सशक्त, समृद्ध और समर्थ भारत के संकल्प को निरंतर नई ऊर्जा प्रदान करें. जय श्रीराम!”

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने दी बधाई

इसके अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भगवान राम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “जय श्री राम! सभी रामभक्तों को रामनवमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ. प्रभु श्री राम का जीवन सत्य, सेवा और मानव मूल्यों के रक्षा की प्रेरणा देता है. प्रभु से सभी के स्वस्थ, सुदीर्घ और समृद्ध जीवन की कामना करता हूँ.”

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

वहीं, सीएम योगी ने भी प्रदेशवासियों को राम नवमी की शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने एक्स पर लिखा कि “रामाय रामभद्राय रामचन्द्राय वेधसे। रघुनाथाय नाथाय सीतायाः पतये नमः॥” उन्होंने आगे लिखा “भारत के प्राण, मानवता के आदर्श, धर्म के सर्वोत्तम स्वरूप, हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के पावन अवतरण दिवस ‘श्री राम नवमी’ की समस्त रामभक्तों एवं प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं! भारत की आस्था, मर्यादा और दर्शन में राम हैं. राम भारत की ‘अनेकता में एकता’ के सूत्र हैं.

यूपी के राज्यपाल ने भी दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “भगवान राम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है. उनके द्वारा स्थापित नैतिकता, मर्यादा और कर्तव्यनिष्ठा को जीवन में आत्मसात करना चाहिए. उनके जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर उसे अपने आचरण में उतारना चाहिए.” उन्होंने सभी के जीवन में सुख, समृद्धि की कामना की है.

इसे भी पढें:- Chaitra Navratri: महानवमी के दिन ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, समस्त मनोकामनाएं होगी पूर्ण


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *