बिहार में सीनियर साइंटिस्ट और असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती

नौकरी।  बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने सीनियर साइंटिस्ट और असिस्टेंट के पदों पर नौकरियां निकाली हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी 22 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2022 है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 100 पद भरे जाएंगे। वे उम्मीदवार इन इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स की डिग्री हो। इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 37 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन प्रक्रिया:-

इन रिक्तियों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और अनुभव के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 100 अंक की होगी और साक्षात्कार 20 अंकों का होगा। इसी तरह अनुभव के भी पांच से 20 अंक तक मिलेंगे। चयनित होने के लिए उम्मीदवार को सभी परीक्षाएं पास करनी होंगी।

परीक्षा शुल्क:-

  • सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 540 रुपये परीक्षा शुल्क दोना होगा।
  • अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थानीय निवासी के लिए) 135 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • सामान्य श्रेणी के दिव्यांगों के लिए ( अनुसूचित जाति,जनजाति के समान) 135 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • सभी श्रेणी के महिलाओं के लिए ((बिहार के स्थानीय निवासी के लिए)  135 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 540 रुपये का शुल्क देना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *